प्रधान ने लगाया आरोप,सचिवों की उदासीनता का शिकार है ग्राम पंचायत सिरविट ।
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खण्ड कर्मा अंतर्गत सीरवीट मे सचिवों की उदासीनता का दंश झेल रहा है। विकास कार्य हो रहा प्रभावित। ग्राम प्रधानों की मानें तो सारे विकास कार्य रुके हुए हैं।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ब्लाक अंतर्गत सचिवों का स्थांतरण हुआ था, जीसके बाद नवीन तैनाती हो गई है।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सचिव साहब आते ही नहीं,ग्राम पंचायत में किये गए कार्यो का अभी तक भुगतान नहीं? ग्रामीणों की मानें तो अपने साहब को हम लोग नहीं जानते, कौन है? कुछ कहते हैं एक बार सचिव साहब को देखे हैं उक्त प्रधान का कहना है की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक समाधान नहीं दिखा। इस संबंध,बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि सचिव डीपीआरओ से अवकाश ले कर छुट्टी पर हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।