DM कार्यालय की सीढ़ियों पर धान रोप सपाइयों ने की जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर धान की नर्सरी के साथ प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपाइयों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की सीढ़ियों पर धान रोप कर अपना विरोध भी जताया।
इस दौरान पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि “जनपद सोनभद्र में भाजपा के 4 विधायक और राज्यसभा सांसद और निर्वाचित सांसद है। लेकिन सदन में किसानों की समस्याओं को लेकर इनके मुँह से आवाज तक नहीं निकल रही है। जबकि जिले में बारिश न होने से पूरा जिला सूखे की चपेट में आ गया है। पूरा जुलाई माह बीत जाने के बाद भी अब तक जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया है। जब कि जिले को 24 जुलाई तक सूखाग्रस्त घोषित हो जाना चाहिए था। प्रदेश की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद सो रहीं है। प्रमोद यादव ने कहा कि सोनभद्र के जनप्रतिनिधि केवल पूंजीपतियों और अवैध खनन में संलिप्त हैं, किसानों की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है।”
पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि “यदि एक सप्ताह के भीतर जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया तो सपा के कार्यकर्ता विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान रोहन पटेल, रसीद अंसारी, मुन्ना कुशवाहा, मोती कोल, राजकुमार सोनकर, गोपाल गुप्ता, हीरा सोनकर, दीपक यादव, पंकज कुशवाहा और राकेश भारती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️