ब्लाक सभागार नगवा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हुई बैठक
सोनभद्र
नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के क्षेत्र-पंचायत सदस्यों की बैठक शनिवार के दिन ब्लॉक सभागार नगवां में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने किया। जिसमे उपस्थित सदस्यों ने सड़क, पेयजल,नाली, सिचाई,सोलर लाइट के योजनाओं पर चर्चा किये। जिसमें लगभग तीन करोड़ की योजना प्रस्तावित की गई। बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार और जिला पंचायत सदस्य नगवां बिग्गन भारती रहे। बैठक में खंड विकास अधिकारी मोहम्मद तारीक और एडीओ पंचायत कैलाश नाथ,एडीओ आई एस वी शैलेन्द्र सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव धनंजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामचंद्र, चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र कुमार बिंद एवम पशुचिकित्सा अधिकारी जितेंन, सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मल्लू,बिंदु,बच्चा शर्मा,मुंशी,सुरेंद्र पाल, आजय और बैजनाथ, ओमप्रकाश, राजेन्द्र,शांति देवी एवं ग्रामप्रधान गण मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report