Friday, August 29, 2025

 मछलीशहर के कौरहा गाँव में ग्यारह हजार विघुत तार की चपेट मे आने से तीन मासूम झुलसे

मछलीशहर के कौरहा गाँव में ग्यारह हजार विघुत तार की चपेट मे आने से तीन मासूम झुलसे

मरणासन्न अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर

मछलीशहर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कौरहा मे ग्यारह हजार विघुत लाइन के संपर्क मे आने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गये। तीनों को लगभग मरणासन्न अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर किया गया है। बताया गया कि ग्राम कौरहा निवासी शंकरलाल गुप्ता( लल्लू राम) के दो नाती प्रिंस (09) पुत्र श्यामलाल और प्रतीक (05) पुत्र विकास गुप्ता और उनकी पोती परी (02) पुत्री भजन राम घर की छत पर खेल रही थी। उनके घर की छत के बिलकुल बगल से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार गया है। संभवतः खेल खेल मे बच्चों ने लोहे के डन्डे से तार छू लिया। इसके बाद तीनों विघुत करंट की चपेट मे आकर जलने लगे। जब तक परिजन पहुँचते तब तक तीनों अस्सी प्रतिशत तक झुलस चुके थे। लोगों ने पावर हाउस फोन करके लाइन कटवायी। मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा और कस्बा इंचार्ज रामायण यादव ने पहुँच कर बच्चों को अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणो मे इस बात को लेकर बेहद आक्रोश था कि बार बार विघुत विभाग के अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर तार हटाने की माॅग की गयी थी। लेकिन सालों बीतने के बावजूद विभाग ने कार्यवाही नहीं की। आक्रोशित जनता पावर हाउस का घेराव करने जा रही थी लेकिन पुलिस ने शुरुआत करने से पहले ही विफल कर दिया।

*UP 18 NEWS से अंशु मोदनवाल की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir