चिरईगाँव वाराणसी, 21 मई:जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा मंगलवार को रिंग रोड फेस-2 के अंतर्गत निर्माणाधीन गंगा पुल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुल पर निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और आगामी 31 मई से दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और अंतिम चरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पुल का स्ट्रक्चरल वर्क पूरा हो चुका है और अब अंतिम फिनिशिंग का काम चल रहा है।
इस पुल के चालू हो जाने से न केवल वाराणसी शहर का यातायात बोझ कम होगा, बल्कि आस-पास के जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। साथ ही, यह रिंग रोड फेस-2 को पूरी तरह कार्यान्वित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।