चिरईगांव (वाराणसी)। जलशक्ति मंत्रालय की स्वच्छता एवं पेयजल मिशन की केंद्रीय टीम ने बुधवार को चिरईगांव ब्लॉक का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने मोकलपुर, अमौली और रामचंदीपुर ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों का स्थलीय जायज़ा लिया।
टीम ने सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर, पंचायत सचिवालय, अमृत सरोवर, व्यक्तिगत शौचालय, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, सोख्ता गड्ढा और फिल्टर चेंबर जैसी संरचनाओं की स्थिति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया। यह दौरा केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभाव को परखने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं जल प्रबंधन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) रजनीश सिंह और एडीओ पंचायत कमलेश सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने टीम को प्रत्येक योजना की प्रगति और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
ग्रामीणों ने भी इस दौरान टीम से बातचीत की और योजनाओं से मिल रहे लाभों को साझा किया। टीम ने ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को सराहा।
यह निरीक्षण प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘हर घर जल’ अभियान को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।