(वाराणसी चिरईगाँव)ढाब , 10 जून:ढाब गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सफाईकर्मियों की मनमानी ड्यूटी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि न तो सफाईकर्मी समय पर आते हैं और न ही गांव की समुचित सफाई करते हैं।
गांव के निवासी अशोक तिवारी व श्यामकार्तिक सिंह सतीश सिंह ने बताया कि आज करीब 10:30 बजे केवल 4–5 सफाईकर्मी पंचायत भवन के पास आते हैं, झाड़ू लगाते हुए फोटो खिंचवाते हैं और फिर पंचायत भवन में आराम करते हुए दोपहर 12:30 बजे के बाद चले जाते हैं। गांव के अन्य हिस्सों की स्थिति बदतर बनी हुई है। मोकलपुर चौराहा पर डस्टबिन लंबे समय से कचरे से भरे पड़े हैं, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव को जानकारी दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जब पंचायत सहायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कोई हमारी सुनता ही नहीं है, हम क्या करें?”
संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करने पर केवल मौखिक फटकार देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है, जिससे सफाईकर्मियों को कोई डर नहीं है और वे अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था सुधरे और लोगों को राहत मिले।