Friday, August 29, 2025

संत श्री कच्चा बाबा प्रेरणा संकुल समिति की आम सभा सम्पन्न, आजीविका समूहों को सशक्त करने पर दिया गया जोर

वाराणसी.चिरईगाँव. जाल्हूपुर (10 जून 2025):संत श्री कच्चा बाबा प्रेरणा संकुल समिति, जाल्हूपुर की आम सभा की बैठक आज दिनांक 10.06.2025 को देव पैलेस, जाल्हूपुर में दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष आरती देवी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र नारायण द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी (BDO) चिरईगांव एवं दुर्गेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (ADO ISB), चिरईगांव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन रमेश कुमार राव, बीएमएम द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान वर्ष 2024-2025 का लेखा परीक्षण (ऑडिट) श्रीमती प्रतिभा द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान BDO चिरईगांव श्री द्विवेदी ने कहा कि जिन स्व-सहायता समूहों (SHG) ने CLF अथवा बैंक से आजीविका हेतु ऋण लिया है, उन्हें समयबद्ध रूप से राशि की पुनर्भुगतान करनी होगी। उन्होंने समूहों से पंचसूत्र (नियमित बैठक, बचत, ऋण वापसी, लेखा-जोखा, आपसी विश्वास) का पालन करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

वहीं ADO ISB श्री दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि ज़ीरो पावर्टी लाइन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड धारकों जैसे पात्र लाभार्थियों को समूहों से जोड़ा जाए। साथ ही, नये समूह बनाकर उन्हें LoCOS पोर्टल पर फीड किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराकर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर बल दिया।

 

बैठक में UBI अमौली के शाखा प्रबंधक, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कमलेश बहादुर गौंड, CLF की पदाधिकारी सीमा देवी, बैंक सखी पूनम देवी, रेखा, सपना, सभी आजीविका सखी, ग्राम संगठन पदाधिकारी एवं विभिन्न समूहों की सखियाँ उपस्थित रहीं।

सभी उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की एवं अपने-अपने क्षेत्रों में आजीविका के सशक्तिकरण हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir