उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के विकास खण्ड खुटहन के ग्राम पंचायत बडनपुर में मनरेगा के तहत लाखों रुपए गलत तरीके से निकालने का आरोप लगाया गया है।
यह शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है शिकायतकर्ता अरविंद कुमार सिंह ने शिकायत करते हुए उच्चाधिकारियों को बताया कि ब्लॉक खुटहन में भ्रष्टाचार चरम पर है आँख मूँदकर किया जा रहा है काम। ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारी मनरेगा का भुगतान उस खाते में कर रहे है जो उस योग्य नहीं है पहचान छुपाकर सामान्य जाति (धनाढ्य व्यक्ति) के युवक को अनुसूचित जाति का बताकर खाते में पैसा स्थानांतरित कराया/ किया जा रहा है और लाभ पहुँचाया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने सहीं जांच करके मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।आरोप है कि ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा लगाया गया रिपोर्ट फर्जी है।
तो वहीं ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट में बताया गया कि आरोप बेबुनियाद है अनियमितता नही पाई गई है।
आरोप है कि जिसके खाते में पैसा हस्तान्तरित किया जा रहा है वो बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक है।