Friday, August 29, 2025

लंका में दुकानों पर चला बुलडोजर, सपा प्रतिनिधिमंडल ने जताया विरोध

लंका में दुकानों पर चला बुलडोजर, सपा प्रतिनिधिमंडल ने जताया विरोध

वाराणसी। रविदास गेट, लंका क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई के चलते जमींदोज की गई दुकानों को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुँचा और प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया।

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को प्रशासन द्वारा लंका क्षेत्र स्थित रामलीला परिसर की 42 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें शनिवार को दुकान खाली करने का नोटिस दिया गया, और मात्र तीन दिन बाद ही बिना किसी पुनर्वास की व्यवस्था के मंगलवार को बुलडोजर चला दिया गया।

दुकानदारों का दर्द:

प्रभावित दुकानदारों ने सपा नेताओं को बताया कि यही दुकानें उनके परिवार के जीवन-यापन का एकमात्र सहारा थीं। दुकानदारों ने कहा, “अब हम सड़क पर आ गए हैं, अगर हमें पुनर्वास नहीं मिला तो भुखमरी की नौबत आ जाएगी।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया:

सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा और अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “सिर्फ रामलीला परिसर की दुकानों को ही गिराया गया है, जबकि आसपास की दुकानों को नहीं छुआ गया। इससे साफ है कि कार्रवाई चुनिंदा और पक्षपातपूर्ण थी।”

उन्होंने कहा कि जब वे बीएचयू में पढ़ते थे, तब इन दुकानों की पहचान शहर की संस्कृति से जुड़ी थी। “चाची की कचौड़ी और पहलवान की लस्सी सिर्फ दुकानें नहीं थीं, ये हमारी यादें थीं। अब उन्हें इस हाल में देखकर बेहद पीड़ा हो रही है,” उन्होंने भावुक होकर कहा।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “वह वाराणसी के सांसद जरूर हैं लेकिन बाहरी होने के कारण उन्हें काशी की पहचान और धरोहरों की अहमियत का अंदाजा नहीं है।”

जिलाध्यक्ष ने भी उठाए सवाल:

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि यदि प्रशासन सच में विकास के लिए चिंतित है तो अस्सी चौराहे पर हर रोज लगने वाले जाम को भी जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने पूछा कि वहां चौड़ीकरण की कार्रवाई कब होगी?

प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, मनीष सिंह एडवोकेट, हरीश मिश्रा, अजय फौजी, संजय मिश्रा समेत कई नेता शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir