13 वाँ स्टेट कराटे ट्रेनिंग एवं बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन
दि शोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन, इंडिया के तत्वावधान में 13 वाँ एस. एस. के. एफ. आई उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे ट्रेनिंग कैंप एवं बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस का आयोजन 21 एवं 22 जून 2025 को आर.पी. बैंक्वेट हॉल, तिसरिया, सारनाथ, वाराणसी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सिहान आशीष भारद्वाज, मुख्य प्रशिक्षक एवं सिहान दिनेश भारद्वाज, सिहान एल बी रावत, सिहान अनिल मौर्या, सिहान सुरेश पाल, विक्रम गुप्ता, मनीष मौर्या, गौरव मौर्या, रौशन यादव सहायक प्रशिक्षक की देखरेख में संचालित किया गया। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के आठ जिलों से लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस प्रशिक्षण शिविर के मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को कराटे की तकनीकी बारीकियों के साथ-साथ महिलाओं की आत्मरक्षा एवं सशक्तिकरण संबंधी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
13 वाँ स्टेट कराटे ट्रेनिंग एवं महिला सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही साथ 12वीं वर्षगांठ मनाया भी गया। इस शिविर में प्रतिभागियों को कराटे की तकनीकी बारीकियों और आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। एस एस के एफ आई फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सिहान दिनेश भारद्वाज महासचिव सिहान एल बी रावत, सिहान अनिल मौर्या ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महासचिव सिहान एल बी रावत, कोषाध्यक्ष अनिल मौर्य और सीनियर प्रशिक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में जय प्रकाश मौर्या, राधेश्याम गुप्ता, अजय पटेल, श्याम किशुन,अनुराग गोंड, मंजय गुप्ता, शिवम विश्वकर्मा, कोमल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट