Friday, August 29, 2025

काशी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का किया स्वागत

काशी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का किया स्वागत

सुरेश गांधी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वाराणसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे मंगलवार को आयोजित होने वाली 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन पर एयरपोर्ट पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, नगर विकास एवं विद्युत मंत्री ए.के. शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को ताज होटल में आयोजित होगी, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमावर्ती राज्यों के मुद्दे, विकास कार्यों और समन्वय जैसे विषयों पर चार राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी विचार-विमर्श करेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir