संचारी रोग नियंत्रण को लेकर डीएम सख्त, जिम्मेदारों को चेतावनी
वाराणसी, 26 जून।
जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कालाजार और टीबी जैसे गंभीर रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘घर-घर दस्तक अभियान’ भी चलेगा।
इस संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी, सीडीपीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान माइक्रोप्लान के अनुसार 100 प्रतिशत कार्य होना चाहिए। नगर क्षेत्र में अप्रैल माह में चले अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही सामने आई थी, जिसके चलते सीडीपीओ को पहले ही सख्त चेतावनी दी जा चुकी है।
डीएम ने नगर निगम को निर्देशित किया कि जलभराव, नालियों की सफाई और गंदगी की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने खाद्य विभाग को भी निर्देश दिया कि जिले के रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानों और स्ट्रीट फूड की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए, जिससे फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि अभियान की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अभियान के अंतर्गत एकत्र की गई सभी रिपोर्टों को ‘ई-कवच पोर्टल’ पर अपलोड किया जाएगा और उनकी नियमित समीक्षा व निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही ‘स्टॉप डायरिया अभियान’ भी समानांतर रूप से चलाया जाएगा।
बैठक में यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों सहित सभी ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक, बायोलॉजिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।