Friday, August 29, 2025

दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 

रोहनिया- भदवर स्थित जेएसबी पैलेस में गुरुवार को देर शाम को भूमिहार ब्राह्मण समाज वाराणसी द्वारा प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी किसान आंदोलन के मसीहा परिब्राजकाचार्य दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने आजादी की लड़ाई में नेता सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर पूरे देश में क्रांति की अलख जगायी। अंत में भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों से एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा स्वामी जी के बताए गए रास्ते पर चलने हेतु अपील किया। मुख्य वक्ता वशिष्ठ मुनि पांडेय ने कहा कि आजादी की लड़ाई के साथ स्वामी जी ने किसानों के संघर्ष को अंग्रेजों के खिलाफ हथियार के रूप में प्रयोग किया स्वामी जी देश में सबसे बड़ा किसान नेता के रूप में जाना-जाने लगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मुनि राय शिवम स्वागत महामंत्री योगेंद्र राय तथा संचालन आशीष राय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वशिष्ठ मुनि पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाकांत सिंह,स्वामी घनश्याम दास, संदीप सिंह कपिल, योगेंद्र राय,विशेश्वर राय, राकेश सिंह ,एसपी सिंह,राजेश सिंह, वीरेश्वर सिंह वीरू ,महेश सिंह,गोल्डेन सिंह, श्रवण सिंह, कौशलेंद्र सिंह ,अजय सिंह, घनश्याम सिंह, अजय सिंह गोल्डन आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir