संस्था भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट वाराणसी द्वारा अपने उद्येश्यों के अनुरूप अग्रसेन कन्या पी. जी. कॉलेज, बुलानाल वाराणसी के प्रांगण में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार यानी दिनांक 21.07.2025 को सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक में आए हुए शिव भक्त कावरियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य सेव शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश मीना चौबे के कर कमलों के द्वारा हुआ और जिसमें नगर के गणमान्य अतिथि विधायक श्री नीलकंठ तिवारी,एवं वरिष्ठ चिकित्सकों डॉक्टर एस. पी. चौधरी, डॉ. प्रीति मौर्या, डॉक्टर विश्वजीत श्रीवास्तव,डाक्टर कविता बंसल आदि द्वारा सैकड़ों कावरियों का स्वास्थ्य परीक्षण व उनकी चिकित्सा की गई तथा कावरियो ने अत्यन्त हर्षोल्लास से उक्त सुविधा का लाभ उठाते हुए संस्था के इस प्रयास की भूरि भूरि सराहना की । कांवरियों व श्रद्धालुओं के अलावा लोकल जनता और प्रशासन के लोगों ने भी इस हेल्प कैंप का लाभ उठाया ।उक्त अवसर पर महा विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक व पदाधिकारियों सहित संस्था की संस्थापिका, अध्यक्षा देवश्री गुप्ता, संरक्षक एडवोकेट विनोद शंकर उपाध्याय , सेक्रेटरी नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष राजश्री श्रीवास्तव, संजय सिंह , राजेश राय,अखिल भारतीय मनीषी परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज चौबे, शुभाशीष चटर्जी, अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी , विनय गुप्ता, शैलेश गुप्ता,दिलीप अग्रवाल, दिलीप सिंह, संजय सिंह, सोमेश राय, हिमांशु गुप्ता,श्रीकांत पाण्डेय, सचिन मिश्रा, राहुल मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।