Friday, August 29, 2025

कौशल विकास के तहत मिले एंड्रॉयड फोन की हेराफेरी कर बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कौशल विकास के तहत मिले एंड्रॉयड फोन की हेराफेरी कर बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार कौशल विकास के तहत मिले एंड्रॉयड फोन की हेराफेरी कर बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

दैनिक भास्कर दूत युसूफ खान वाराणसी

 

कब्जे से 32 स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी,ए 04ई (अनुमानित कीमत 05,52,000/) किया बरामद

 

वाराणसी — जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे‌ डीसीपी वरूणापार जोन प्रमोद कुमार व एडीसीपी नीतू कादयान के निर्देशन में तथा एसीपी कैण्ट नितिन तनेजा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट शिवाकांत मिश्र की पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरण हेतु प्रदान किये जाने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन की हेराफेरी कर भिन्न-भिन्न लोगों को बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को गुरुवार की रात्रि मे‌ फुलवरिया ओवर बृज के नीचे गेट नं0-04 के पास से आपरेशन चक्रव्यूह के तहत गिरफ्तार करने में कैण्ट पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम विशेष श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम चांदपुर थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी बताया गया। पुलिस द्वारा उसके कब्जे से उसकी निशानदेही पर 32 एंड्राइड स्मार्टफोन बरामद की गई। जिसकी बाजारू कीमत 5,52,000/ बताया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए डीसीपी बरूणापार प्रमोद कुमार ने बताया कि वादी मयंक कुमार निदेशक स्किल प्रो0 टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड देहरादून उत्तराखंड द्वारा 28.06.25 को दी गयी तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत रामनगर वाराणसी के विद्यार्थियों को 48 एंड्रॉयड स्मार्टफोन वितरण हेतु प्रबंधक विशेष श्रीवास्तव को प्रदान किए गए थे। जिसमें से 6 फोन की मैपिंग नहीं की गई थी तथा 42 स्मार्टफोन की डीजी शक्ति पोर्टल पर मैपिंग की गई। प्रबंधक विशेष श्रीवास्तव द्वारा मोबाइल फोन का वितरण ना करके 42 मोबाइल फोन मनमानी ढंग से अन्य लोगों को बेच दिया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 5,52,000/ बताया गया। अभियुक्त विशेष श्रीवास्तव ने अपना अपराध स्वीकार किया है।इस घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु डीसीपी बरूणापार प्रमोद कुमार द्वारा 25,000/ का पुरस्कार देने की घोषणा किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को भा0द0वि0 की धारा 316(2), 316 (5),318(4),317(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शिवाकांत मिश्र, उ0नि0 अभिषेक वर्मा, उ0नि0 अभिषेक सिंह, उ0नि0 प्रवेश कुमार, हे0का0 दिवाकर वत्स,का0 नागेन्द्र कुमार,का0 आशीष मिश्रा आदि शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir