Friday, August 29, 2025

कटान से किसानों की जमीन बर्बाद, मिल रहा सिर्फ आश्वासन

कटान से किसानों की जमीन बर्बाद, मिल रहा सिर्फ आश्वासन
वाराणसी, चिरईगाँव – 11 अगस्त 2025

वाराणसी के चिरईगाँव ब्लॉक के रामपुर से गोबरहा होते हुए मोकलपुर ढाब तक गंगा का कटान लगातार तेज़ी से जारी है। पहले बाढ़ ने गाँवों को प्रभावित किया, अब कटान किसानों की उपजाऊ जमीन और पेड़ों को निगलता जा रहा है।

ढाब के सोता के समीप रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का कटान उनके घरों तक पहुँच चुका है और उन्हें अपना आशियाना खोने का डर सताने लगा है। गाँव के सुनील कुमार, लालबिहारी, कालीचरण, त्रिवेणी सिंह और अश्विनी सिंह की जमीन कटकर गंगा में समा चुकी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार नेताओं और विपक्षी दलों को स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्रामीण प्रशासन से कटान रोकने के लिए तुरंत पुख्ता व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir