चंदौली
बबुरी कस्बे में अवैध पैथोलॉजी लैब का खेल, डॉक्टर की मिलीभगत से जांच के नाम पर हो रही मनमानी वसूलीबबुरी कस्बे में अवैध पैथोलॉजी लैब का खेल, डॉक्टर की मिलीभगत से जांच के नाम पर हो रही मनमानी वसूली
चंदौली। बबुरी कस्बे में बिना अनुमति और नियमों के कई पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन लैबों में स्थानीय डॉक्टरों की मिलीभगत से मरीजों से जांच के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। नियम-कायदे और गुणवत्ता मानकों की अनदेखी करते हुए इन लैबों में जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिससे मरीजों की जान से खिलवाड़ का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ऐसे अवैध पैथोलॉजी लैब पर तुरंत छापेमारी कर कार्रवाई की जाए, ताकि मरीजों को ठगी और गलत जांच रिपोर्ट से बचाया जा सके।