Friday, August 29, 2025

हर घर जल नल योजना के तहत मानकों के विपरीत हो रहा है पानी टंकी का निर्माण

  1. हर घर जल नल योजना के तहत मानकों के विपरीत हो रहा है निर्माण कार्य

अभियंताओं के लापरवाही से किसी अप्रिय घटना होने की घटना से नहीं किया जा सकता इनकार

सोनभद्र-

हर घर जल नल योजना के अंतर्गत बीजपुर नधिरा में जीवीपीआर इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा मानकों की अनदेखी कर पानी टैंक का कराया जा रहा है निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को मानकों के विपरीत कार्य कराया जा रहा है। कार्य में लगे श्रमिकों को देखने से उस समय आश्चर्य हुआ जब दर्जन भर से अधिक मजदूरों के पास न सीट बेल्ट है, नहीं हेलमेट, ऐसे में मजदूर निर्माण हो रहे पानी टैंक के ऊपरी हिस्से पर डर डर कर चढ़ते उतरते नजर आ रहे हैं। यदि सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो ग्रामीणों की शिकायत है कि अभियंताओं की लापरवाही के चलते कभी भी किसी भी मजदूर का पैर फिसल सकता है जिससे कोई बड़ी घटना होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

यहां बताना आवश्यक है कि केंद्र सरकार की इस योजना में हर घर जल नल योजना में क्षेत्र के प्रत्येक घरों को 2024 तक युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करा कर हर घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना आवश्यक है। ऐसे में विभागीय अभियंताओं की लापरवाही भी प्रत्यक्ष है इसकी शिकायत जब क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि इसकी शिकायत कार्यालय पर पहुंचा दो। इस बाबत जब पत्रकारों द्वारा नमामि गंगे योजना के अधिकारी आशुतोष त्रिवेदी से दूरभाष पर जानकारी चाहा गया तो उन्होंने जानकारी देने की बजाय तुरंत फोन काट दिया। अधिकारी के इस व्यवहार से लापरवाही के प्रति क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।

Up18news se vinod Mishra ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir