समाज कल्याण राज्यमंत्री का प्रयास लाया रंग, बलुई बंधी से अब जुड़ जाएगा कलुआ बंधी,क्षेत्रीय किसानो मे खुशी की लहर
-चार दशको से अधिक समय से चली आ रही किसानो की मांग पर जल शक्ती मंत्री ने लगाई मुहर,
रावर्ट्सगंज ( सोनभद्र )
चार दशको से भी अधिक समय से कलुआ बंधी को बलुई बंधी से जोड़कर पानी स्टोर कराकर नहरो के माध्यम से कई गांवो के किसानो के खेतो मे सिचाई के लिए पानी छोडने की लम्बे समय से चली आ रही मांग का सपना अब जल्द ही साकार होता नजर आ रहा है। समाज कल्याण एंव अनुसूचित/जनजाति राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान किसानो ने बलुई बंधी से कलुआ बंधी को जोड़कर पानी स्टोर करने की मांग रखी थी। इस पर राज्य मंत्री ने इस कार्य के लिए ग्रामीणो को आश्वस्त किया था। कि इस कार्य को यथाशीघ्र कराया जाएगा।
राज्य मंत्री ने 1 अप्रैल 2022 को जल शक्ती मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र भेज कर अपने ओबरा बिधान सभा के रावर्टसगंज ब्लाक के बलुई बांध से कलुआ बंधी को को जोडने के लिए ऐतिहासिक पहल कर सफलता प्राप्त किया है।
उसके बाद जल शक्ति मंत्री ने अपनी स्वीकृति देते हुए प्रमुख सचिव सिचाई विभाग को प्रेषित कर यथाशीघ्र इसको पुरा कराने को आदेश भी जारी कर दिया गया है। कलुआ बंधी का पानी मिल जाने पर करगरा, मितापुर,चिरूहुली समेत कई गांवो के किसानो को अपने खेतो के साथ साथ जंगली पशु पंछियो को भी पानी पीने के लिए मिलने लगेगा। करगरा मीतापुर एव चिरूहुली सहित अन्य क्षेत्रों के गांवो के किसानो ने समाज कल्याण राज्य मंत्री को प्रयास की सराहना एंव आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्रीय किसानो के लिए मील का पत्थर साबित होगा।खेतो मे सिंचाई के लिए पानी मिलने से निश्चित ही किसानों की आय दोगुनी होगी।
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari