- 📰 भदिवाँ अमौली की बेटी मुस्कान पाठक बनी भारतीय वायु सेना की शान, गाँव में मनाया गया जश्न
भदिवाँ अमौली, चिरईगांव, वाराणसी (14 अगस्त 2025) – हमारे गाँव भदिवाँ अमौली की होनहार बेटी मुस्कान पाठक ने भारतीय वायु सेना (Indian air force) में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल गाँववासियों में बल्कि पूरे चिरईगांव क्षेत्र में गर्व और हर्ष की लहर दौड़ गई।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर आज माताजी मंदिर परिसर में गाँव और क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ मुस्कान पाठक का हर्षोल्लासपूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना से हुई और सभी ने प्रसाद ग्रहण कर मुस्कान को आशीर्वाद दिया।
इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
श्री उमेश पाठक
श्री नितेश पाठक (युवा नेता)
श्री आशीष पाठक
श्री संतोष मिश्रा
श्री शैलेन्द्र सिंह
ग्राम प्रधान श्री सवारू यादव
एवं अन्य गणमान्य नागरिक
सभी सम्मानित जनों ने मुस्कान को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्राम प्रधान श्री सवारू यादव ने कहा, “मुस्कान ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियाँ किसी से कम नहीं। यह पूरे गाँव के लिए प्रेरणा का क्षण है।”
मुस्कान पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा, “मेरे लिए यह दिन बहुत खास है। यह सफलता आपके आशीर्वाद और मेरे माता-पिता के समर्थन से ही संभव हो पाई है। मैं देशसेवा के इस पथ पर निष्ठा के साथ कार्य करूंगी।”
इस मौके पर गाँव के बच्चे, युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और यह दिन गाँव के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।