Friday, August 29, 2025

अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 17 को टेंडर वोटिंग – 822 वकील मतदाता करेंगे मतदान

अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 17 को टेंडर वोटिंग
– 822 वकील मतदाता करेंगे मतदान
– 22 को मतदान व 23 दिसंबर को होगी मतगणना
– सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2022-23 के निर्वाचन का

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में 17 दिसंबर को अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए टेंडर वोटिंग कराई जाएगी। 822 वकील मतदाता मतदान करेंगे। 22 दिसंबर को मतदान व 23 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में शपथ दिलाई जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेश सिंह ने बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2022~23 के लिए अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों पूनम सिंह, नरेंद्र कुमार पाठक, मनोज कुमार पांडेय, विजय कृष्ण वर्मा, उमेश मिश्रा व हेमनाथ द्विवेदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं महामंत्री के लिए 4 प्रत्याशियों आनन्द कुमार मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, अरुण कुमार सिंघल व राजीव कुमार सिंह गौतम व कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों मनोज कुमार मिश्र व भानु प्रताप चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन्हीं पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा, क्योंकि शेष पदों पर अकेला पर्चा लिए जाने की वजह से उन पदों पर निर्विरोध चुना जाना तय है। इसके लिए 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच टेंडर वोटिंग कराई जाएगी। कुल 822 वकील मतदाता मतदान करेंगे। इसके बाद 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतदान व 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना होगी। उसी दिन विजयी पदाधिकारियों की घोषणा के साथ ही एल्डर कमेटी चेयरमैन की मौजूदगी में शपथ दिलाई जाएगी।
……………….

इनसेट-

20 पदाधिकारी हो जाएंगे निर्विरोध

सोनभद्र। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सिर्फ संजय कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर तेजमणि पाण्डेय एवं दीपक केसरी, उपाध्यक्ष 10 वर्ष नीचे के लिए गिरजा शंकर दुबे व प्रदीप पाण्डेय ने किया है। संयुक्त मंत्री प्रशासन गीता गौर, संयुक्त मंत्री प्रकाशन शादाब आलम व संयुक्त मंत्री पुस्तकालय रितेश कुमार मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर के लिए सुनील कुमार, गोविंद प्रसाद मिश्र, दिनेश धर दुबे , सुशील कुमार चौबे ,मानिंद त्रिपाठी एवं महेंद्र प्रताप सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे के लिए कपिल कुमार, अखिलेश कुमार मिश्र, रमाशंकर चौधरी, आशुतोष पाठक, अखिलेश कुमार मिश्र एवं संजय कुमार पाण्डेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है । अकेला पर्चा दाखिल होने की वजह से इन पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

…………
इनसेट-

प्रत्याशियों का जन संपर्क तेज
-चुनावी सरगर्मी बढ़ी

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2022-23 के निर्वाचन के लिए अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क तेज कर दिया गया है। और सभीलोग अपने जीत के दावे कर रहे हैं। जिसकी वजह वकील मतदाता असमंजस में हैं।

Up18news Report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir