ऊर्जा मन्त्री अरविन्द कुमार शर्मा से वार्ता के बाद बिजली अभियन्ताओं व जूनियर इंजीनियरों का आन्दोलन हुआ स्थगित –
सोनभद्र
शीर्ष प्रबंधन के तानाशाही पूर्ण उत्पीड़नात्मक रवैये पर ऊर्जा मन्त्री ने कार्य का बेहतर वातावरण बनाने और संगठनों द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों के समाधान का स्पष्ट आश्वासन दिया
ऊर्जा मन्त्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा के प्रभावी हस्तक्षेप और समस्याओं के समाधान सहित ऊर्जा निगमों में कार्य का बेहतर वातावरण बनाने के स्पष्ट आश्वासन के बाद बिजली इंजीनियरों/जूनियर इन्जीनियर्स का चल रहा असहयोग आन्दोलन और 4,5 व 6 अप्रैल को समूहिक अवकाश पर जाने का आन्दोलन को आज स्थगित किया गया।
आज अपराह्न ऊर्जा मन्त्री अरविंद कुमार शर्मा के सचिवालय स्थित कक्ष में ऊर्जा मन्त्री जी के साथ उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ व जूनियर इंजीनियर संगठन के प्रतिनिधियों के बीच हुई। विस्तृत वार्ता के बाद संगठनों ने ऊर्जा मन्त्री के आश्वासन पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।
संगठनों के प्रतिनिधियों ने ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के तानाशाही पूर्ण दमनात्मक रवैये, शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार और ऊर्जा निगमों में व्याप्त भय के वातावरण के बारे में विस्तार से बिन्दुवार ऊर्जा मन्त्री को अवगत कराया और उन्हें सभी मुद्दों पर लिखित ज्ञापन दिया।
ऊर्जा मन्त्री अरविंद कुमार शर्मा ने संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु सभी संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। और न केवल कार्य का स्वस्थ वातावरण बनाया जायेगा अपितु कार्य का बेहतर वातावरण बनाया जायेगा। ऊर्जा मन्त्री ने यह भी निर्देश जारी किए कि संगठनों द्वारा उठाये गये भ्रष्टाचार के मामलों विशेषतया ईआरपी घोटाला, स्मार्ट मीटर खरीद, सबसे सस्ती बिजली देने वाले उत्पादन निगम को कोयला खरीदने के लिए धनराशि न देना और बाजार से 21 रु प्रति यूनिट की बिजली खरीदना, बड़ी संख्या में सलाहकारों की नियुक्ति आदि पर ऊर्जा निगमों का प्रबन्धन लिखित टिप्पणी दे। जिससे इस पर कार्यवाही की जा सके।
उत्पीड़नात्मक अन्य कार्यवाहियों और सेवा शर्तों में प्रतिगामी संशोधनों के समाधान हेतु ऊर्जा मंत्री ने संगठनों को स्पष्ट आश्वासन दिया।
उप्र पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा उक्त वार्ता का लिखित कार्यवृत्त जारी किया गया है। कार्यवृत्त में यह भी लिखा गया है कि आन्दोलन के कारण किसी भी कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियंता पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नही की जायेगी।
आज की वार्ता में प्रबन्धन की ओर से पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार और निदेशक कार्मिक ए के पुरवार तथा संघ/संगठन की ओर से इं0 शैलेन्द्र दुबे, इं0 पल्लब मुकर्जी, इं0 जी0बी0 पटेल, इं0 प्रभात सिंह, इं0 जय प्रकाश, इं0 अदालत वर्मा, इं0 आलोक कुमार श्रीवास्तव, इं0 दिनेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहे। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
Up18 news report by Chandra Mohan Shukla