वाराणसी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
वाराणसी के औसानगंज स्थित रानी फाटक के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। इससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
गोदाम में मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गली संकरी होने की वजह से ही दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी। रानी फाटक के पास विनय तिवारी और राजन तिवारी की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है। अपने दो मंजिला घर के निचले तल पर सामान रखने के लिए गोदाम भी बनवाया है। देर रात गोदाम से धुआं निकलता देख लोग दौड़कर आए।
तेज धमाके की आवाज से सहमे लोग
अंदर रखा सामान धू-धूकर जल रहा था। घर के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख लोग सहम गए। इस दौरान वहां तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक धमाका काफी तेज था। एहतियातन घटना स्थल पर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। अगलगी की घटना में कुल नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है।
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …