Friday, August 29, 2025

अवादा फाउंडेशन समर कैंप में बाल प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन

अवादा फाउंडेशन समर कैंप में बाल प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन

रिपोर्ट:-शुभम् वर्मा 
वाराणसी – अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप में आज बाल प्रतिभा सम्मान का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा स्तर पर बच्चों को गणित, विज्ञान ,सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय का सवाल के जवाब लिखने के लिए दिया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ साथ 11 वीं स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रथम स्थान पर्सन ऑफ द कंपटीशन हर्ष पटेल क्लास 8वीं और अमन पटेल क्लास 10 वीं जिसे एक एक रेंजर साइकल दिया गया।


द्वितीय स्थान आदित्य वर्धन ,
तृतीय स्थान प्रिया क्लास 10 आयरन प्रेस क्रमश पुरस्कार ग्लास सेट,टिफिन बॉक्स, टी कप सेट,स्टिल बॉटल ,वॉल वॉच,मिल्टन बॉटल सभी विजेताओं
ने प्राप्त किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर शशिकांत श्रीवास्तव और शिव चरण इंटर कालेज के मैनेजर संजय पटेल और प्रधानाचार्या सोनी पटेल ने सामूहिक रूप से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आने वाले कल के पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल करने में इस तरह के प्रतियोगिता की भागीदारी अहम साबित होगी। संस्था के मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी ने कहा बाल प्रतिभा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपे ज्ञान को बाहर लाने का प्रयास है जिससे बच्चे अपने प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का प्रयास कर सके और बच्चो का मानसिक विकास हो सके। मैनेजर दीपक कुमार जेना ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आज के कार्यक्रम का संचालन क्रमश विवेक जी , सी पी सिंह ने किया आज अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाल प्रतिभा सम्मान समारोह में 1367 विद्यार्थिओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता भाग लिए हुए विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल गए।इस दौरान अवादा फाउंडेशन की टीम सहित हजारों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir