बीजेपी के पदाधिकारियों ने किया पेढ़ गांव का दौरा
घोरावल सोनभद्र
अनुराग पाल हत्याकांड के बाद बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार के घर पर संवेदना प्रकट करने के लिए गुरुवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़, जिलाध्यक्ष भाजपा अजित चौबे, पूर्व विधायक रूबी प्रसाद पहुंचे। उनके साथ दो दर्जन की संख्या भाजपाई लोग रहे। काफिले के साथ पहुंचे मंत्री व जिलाध्यक्ष मंगल पाल से मिले। घटना की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवार की बातों को सुना।इस अवसर पर मंगल पाल ने मांग पत्र देकर प्रभावी कार्यवाही की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिजनों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार से मामले को तीव्रता से अग्रसर करने के लिए कहा।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य अमरनाथ चौधरी कैलाश सिंह लव-कुश केसरी अनुराग अग्रहरी एलटी बाबू आदि लोग रहे।
UP 18 NEWS से Ram Anuj की रिपोर्ट …