Friday, August 29, 2025

पिता की मौत के सदमें से पुत्र ने की आत्महत्या

पिता की मौत के सदमें से पुत्र ने की आत्महत्या

करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के झंकाही मठ
के समीप काफी दिनों से बंद पड़े कोयले के कारखाने में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
मृतक के भाई विजय कुमार मौर्य ने थाना पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है कि मेरा छोटा भाई बाइस वर्षीय अजय कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय नरेश मौर्य निवासी ग्राम झकांही ,थाना करमा ने रविवार की रात कोयले के कारखाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।मृतक कोयले के कारखाने में चौकीदार के रूप में नियुक्त था । जहां पूर्व में लकड़ी का कोयला बनाया जाता था,जो काफी दिनों से बंद पड़ा है।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को औपचारिकता पूरी करते हुए पी एम के लिए भेज दिया ।
विजय कुमार मौर्य ने बताया कि उसके पिता की पन्द्रह दिन पूर्व मौत हो गयी थी तभी से मेरा भाई अजय काफी सदमें में रहता था । उसके तथा परिवार के दूसरे सदस्यों द्वारा उसे समझाया गया, फिर भी वह गुमसुम रहने लगा था । रविवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक का बड़ा भाई की शादी हो गयी है वह घर रहकर खेती गृहस्थी का कार्य करता है । थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गांव के लोगों से भी पूछताछ की गयी तो बताया गया कि पिता की मौत से लगे सदमें को अजय बर्दाश्त नहीं कर सका और मौत को गले लगा लिया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir