मादक पदार्थ हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार
-पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों को गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी पिपरी के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपरी के अधीन गठित पुलिस टीम द्वारा चार नफर मादक पदार्थ हेरोइन बेचने वालों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गण में अब्दुल अंसारी पुत्र नुरुल हक निवासी मलीन बस्ती तुर्रा 70.060 ग्राम व 2500 नगद उत्कर्ष अंसारी उर्फ गोपू पुत आजाद60.334 ग्राम रोज अंसारी पत्नी उत्कर्ष अंसारी पिपरी वार्ड नंबर 4,41.950 ग्राम 14 00 नगद खातुन पत्नी अब्दुल अंसारी मलीन बस्ती वार्ड न 1,85.330 ग्राम हीरोइन के साथ पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रेनूकूट उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह यादव उपनिरीक्षक महेंद्र यादव हे का रायबहादुर यादव हे का बिपिन दूबे ,दिवाकर सिंह, रामनिवास यादव, उपेन्द्र कुमार, दयाराम सरोज शामिल रहे!