Friday, August 29, 2025

राजातालाब पुलिस ने गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली किशोरी को बचाया परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

राजातालाब पुलिस ने गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली किशोरी को बचाया परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

रिपोर्ट शुभम्

वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर चगवार गाँव की रहने वाली एक किशोरी घर से नाराज होकर बगैर किसी को बताये राजातालाब ओवरब्रिज पर आकर हर एक गाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी कि राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल राजातालाब पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना राजातालाब पर तैनात उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय,उप निरीक्षक अजब सिंह,उप निरीक्षक कमल किशोर दूबे सहित महिला उप निरीक्षक स्नेहलता शुक्ला पुलिस टीम के साथ ओवरब्रिज राजातालाब पर पहुँची तो देखा कि एक लड़की बार-बार हाईवे पर वाहनों के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास कर रही है तत्काल पुलिस टीम द्वारा लड़की को बचा कर थाना राजातालाब पर लाया गया व उक्त लड़की से पूछताछ की गई तो लड़की द्वारा अपना नाम तान्या पटेल पुत्री अजय पटेल बेनीपुर चगवार थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी बताया गया।आत्महत्या का कारण पूछने पर बताई की अपने पिता से किसी बात पर नाराज होकर यह कदम उठाया गया।राजातालाब पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाकर पूछताछ करते हुए लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।राजातालाब पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चा क्षेत्र में जोरो शोरो से हो रही है।परिजनों ने राजातालाब पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही इस बाबत थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार का कहना रहा की वाराणसी पुलिस सदैव लोगों के सेवा भाव के लिए समर्पित रहती है सभी जनता जनार्दन को खाकी वर्दी व पुलिस कमर्चारियों व अधिकारियों का सम्मान करना चाहिये,पुलिस दिन रात आंधी तूफान बारिश गर्मी सभी मौसमो में जनता के साथ खड़ी रहती है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir