Friday, August 29, 2025

पंचायतों की कार्ययोजना सशक्त बनाने को एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

पंचायतों की कार्ययोजना सशक्त बनाने को एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

वाराणसी चिरईगांव।राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सोमवार को चिरईगांव ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय डेटा वेलिडेशन समिति के सदस्यों की जिला स्तरीय पंचायत उन्नति सूचकांक पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

oppo_2

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर पुष्पा सिंह ने सशक्त ग्राम पंचायत की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की कार्ययोजना बनाते समय नौ बिंदुओं को ध्यान में रखा जाना आवश्यक है। इनमें गरीबी मुक्त पंचायत, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जलापूर्ति, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियाद, सामाजिक सुरक्षित न्यायपूर्ण पंचायत, सुशासन पंचायत तथा महिला हितैषी पंचायत शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि यदि योजनाएं इन बिंदुओं को आधार बनाकर बनाई जाएं और उसी अनुरूप कार्य हो, तभी ग्राम पंचायतों का वास्तविक विकास संभव है। वहीं ट्रेनर विनय कुमार दूबे ने राष्ट्रीय विकास सूचकांक को बढ़ाने के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और बोरिंग टेक्नीशियन उपस्थित रहे। हालांकि बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सका।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir