Friday, August 29, 2025

जाहलूपुर ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग कार्य से खिली विकास की राह

जाहलूपुर ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग कार्य से खिली विकास की राह

चिरईगांव, वाराणसी। सोमवार, 19 अगस्त 2025।

विकासखंड चिरईगांव के अंतर्गत ग्राम सभा जाहलूपुर में इन दिनों विकास की रफ्तार तेज हो गई है। ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह के नेतृत्व मे कार्यवाहक संतोष सिंह के देख रेख में गाँव की गलियों में इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है।

गाँव में यह निर्माण कार्य शंभु के घर से प्रकाश के घर होते हुए ऊका सिंह के घर तक, तथा प्रकाश के घर से पीच रोड तक कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी, जिससे बरसात के दिनों में आवागमन बड़ी समस्या बन जाता था।

ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने कहा, “ग्राम पंचायतों के चहुँमुखी विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। मेरा उद्देश्य है कि गाँव की हर सड़क और गली पक्की व सुगम बने, ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।”

ग्राम प्रधान ने भी इस कार्य को गाँव के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि “बरसात में कीचड़ और गड्ढों से लोगों को परेशानी होती थी। अब इंटरलॉकिंग से स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी।”

वहीं स्थानीय निवासी शंभु, प्रकाश और ऊका सिंह सहित ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को सुविधा होगी। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख और प्रशासन का आभार व्यक्त कीया!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir