ग्रामसभा चांदपुर में स्ट्रीट लाइट से जगमगाया गांव, अंधेरे से मिली मुक्ति
जागरण संवाददाता, चिरईगांव (वाराणसी)।
ग्रामसभा चांदपुर में लंबे समय से व्याप्त अंधेरे की समस्या से ग्रामीणों को आखिरकार निजात मिल गई है। ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह के हस्तक्षेप से गांव में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद अब गलियां रोशनी से जगमगाने लगी हैं। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए खुशी जाहिर की और ब्लाक प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे के कारण रात में अक्सर बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते थे। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासी आकाश सिंह ने मामले की जानकारी ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह को दी।
सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख ने तुरंत कार्रवाई की और गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने की अनुमति प्रदान की। कुछ ही दिनों में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद चांदपुर की गलियां उजाले से चमक उठीं।
ग्रामीणों का कहना है कि अब गांव सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है। इस दौरान आकाश सिंह, अंकित सिंह, दिवाकर सिंह, सूरज विश्वकर्मा, दिलीप गोद, राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अंकित गुप्ता, कल्लू यादव, तेजू यादव, मन्नू शर्मा, सत्यम कनौजिया, लल्लू मिश्रा, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने कहा, “जनता की समस्या का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। चांदपुर में स्ट्रीट लाइट लगने से अब गांव अंधेरे से मुक्त हो गया है, और ग्रामीण सुरक्षित महसूस करेंगे।”