Friday, August 29, 2025

मां कुष्मांडा देवी दुर्गा माता का मोती-रत्न से भव्य श्रृंगार, उमड़ा जनसैलाब

आशीष मोदनवाल पत्रकार
मां कुष्मांडा देवी दुर्गा माता का मोती-रत्न से भव्य श्रृंगार, उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी मां के दरबार मे पावन अवसर पर आज वाराणसी स्थित कुष्मांडा देवी दुर्गा माता मंदिर में माता का अद्भुत मोती-रत्न से श्रृंगार किया गया। जैसे ही भक्तों ने माता का अलौकिक रूप देखा, पूरा वातावरण जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा।

दर्शन करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने माता को नारियल और मिठाई का भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था, जिससे नजारा और भी मनमोहक दिख रहा था।

पुजारियों के अनुसार, माता के इस दिव्य श्रृंगार के दर्शन से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। वहीं, शाम को होने वाली आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं अपने मां का दर्शन किया !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir