ब्रेकिंग न्यूज़ चंदौली
चंदौली में एसपी की सख्ती – मीटिंग में देरी और अधूरे रिकॉर्ड पर दो पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
पूरी खबर:
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने में बड़ी कार्रवाई की है। थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंगद सिंह को मीटिंग में देर से पहुंचने और मुख्य आरक्षी विवेक यादव को अधूरे व अव्यवस्थित रिकॉर्ड रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
एसपी ने 1 सितंबर की रात अचानक धानापुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया।
दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। निलंबन का आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
_*रिपोर्ट:शिवम् विश्वकर्मा*_