Friday, August 29, 2025

दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए मानवाधिकार सी डब्लू ए ने मीडिया से की अपील

दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए मानवाधिकार सी डब्लू ए ने मीडिया से की अपील

वाराणसी।दुर्गाकुंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस दुर्गाकुण्ड मन्दिर के ठीक सामने १९७२ से संचालित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंन्ध विद्यालय है। जिसमें १ से १२वीं तक की कक्षाएं चलती थीं। पूरे पूर्वांचल में यह अकेला अन्ध विद्यालय है। जिसमें २५० से अधिक दृष्टिबाधित बच्चे पढ़ते है। लेकिन विद्यालय के जमीन सम्पत्ति पर “जालान्स कपड़ा व्यापारी” की नजर गढ़ गई। अब विद्यालय को धीरे-धीरे बन्द किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में केवल ८ वीं तक प्रवेश हो रहा है। ताकि विद्यालय के बेशकीमती जमीन को हड़पकर जालान्स अपना स्टोर खोल सके। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे लगभग २० दिन से बारिश और धूप में बैठे हुए हैं। लेकिन शासन- प्रशासन पर कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है। इस पूरे मामले में आगे बढ़कर मानवाधिकार सी डब्लू ए संस्था के नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह और संस्था के ही महानगर महासचिव अभिषेक कुमार ने दृष्टिबाधित बच्चों के इस विद्यालय को बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया और तमाम सोशल मीडिया के लोगों से अपील की है। सरकार विकलांगों को यदि दिव्यांग कह दे तो उससे उनका कल्याण नहीं होगा। अच्छी शिक्षा,गरिमापूर्ण रोजगार और सम्मान से विकलांगों का कल्याण होगा। दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए संस्था से महिला प्रमुख रेनू सिंह,जिला अध्यक्ष संजय यादव,विकास सिंह,राजेश मौर्या,डॉ डॉली सिंह।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir