अनियंत्रित कार दुकान में जा घुसी
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
सोनभद्र से वाराणसी जा रहे फोर व्हीलर कार सदर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मधुपुर बाजार के बाईपास पर नवीन कृषि यंत्रालय की दुकान में सुबह 7:00 बजे के करीब जा घुसी, संयोग अच्छा रहा कि सुबह का समय होने के कारण दुकान अभी बंद रहा जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 7:00 बजे के करीब कार मालिक रवि शुक्ला पुत्र राम अनुग्रह शुक्ला निवासी रावर्ट्सगंज – सोनभद्र स्वयं ड्राइव कर रहे थे, कार नवीन कृषि यंत्रालय मधुपुर पहुंचने से पूर्व ही अत्यधिक गति होने के कारण कार अनियंत्रित होकर बाई तरफ भागते हुए दुकान में जा घुसी, जहां पूर्व से खड़ी दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह पहली बार हुआ है जब घटना की सूचना पाते ही सुकृत पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल पंकज शुक्ला जिस अवस्था में थे उसी अवस्था में अपने साथियों के साथ मौके पर जा पहुंचे जहां किसी के हताहत न होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari