आरपीएफ की तत्परता से डाक्टर की जान बची।
चन्दौली ब्यूरो/सैय्यदराजा, आरपीएफ कैंपिंग स्टाफ आरक्षी कपिल देव एवं आरक्षी प्रमोद प्रसाद द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि सैय्यदराजा स्टेशन पर एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया है सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद एवं सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र नादर तथा प्रधान आरक्षी इंदरजीत सिंह व आरक्षी संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्टाफ के मदद से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल चंदौली पहुंचाया गया।
घायल व्यक्ति की पहचान डॉ अरुण कुमार सिंह उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र सदन राम सिंह निवासी आनंद नगर कॉलोनी वाराणसी के रूप में हुआ, जो बक्सर राजकीय अस्पताल में चिकित्सक हैं उन्हें बक्सर जाना था लेकिन गलती से गया रूट की गाड़ी में सवार हो गए थे।
जानकारी होने पर सैय्यदराजा स्टेशन पर गाड़ी धीमी गति होने पर उतरना चाहा लेकिन फिसल कर गिर गए और घायल हो गए।
सैय्यदराजा कैंपिंग स्टाफ तथा रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को उपचार हेतू राजकीय अस्पताल चंदौली पहुंचाया गया,जहां जांच में पाया गया कि इनका दाहिना पैर तथा बाया हाथ फैक्चर हो गया है और सुरक्षित हैं परिजनों को सूचना प्राप्त होने पर घायल व्यक्ति के बड़े भाई राम दयाल प्रसाद हॉस्पिटल में पहुंचे तथा बेहतर इलाज हेतु अपने भाई को वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले गए।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।