Friday, August 29, 2025

हर्षोल्लास के साथ सोनांचल वासियों ने मनाई होली

हर्षोल्लास के साथ सोनांचल वासियों ने मनाई होली
सोनभद्र। जनपद के विभिन्न अंचलों में होली का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महंगाई और कोरोना संक्रमण के विपरीत परिस्थितियों के बाद भी गांव से लेकर शहर तक, बच्चे जवान से लेकर बृज नर नारियों तकने रंगभरी पिचकारी से एक दूसरे पर रंग वर्षा कर तथा अबीर गुलाल लगाकर रंगोत्सव का त्यौहार मनाया।
रेणुकूट से मिली खबर के अनुसार पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटर कॉलेज मुरधवा के प्रबंधक और पत्रकार चंद्रमणि शुक्ला द्वारा परंपरागत ढंग से होली का पर्व गांव गिराव से आए हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों के के साथ मना कर पर्व की महत्ता के साथ ही अभावग्रस्त जीवन जीने वाले आदिवासी और बच्चों के बीच उल्लास पूर्वक पर्व मना कर उन्हें घर में बने व्यंजन खिलाकर आपसी प्रेम और सौहार्द लुटाने का कार्य किया।
इसी तरह डाला, ओबरा, चोपन, बीजपुर, रावटसगंज, रामगढ़, घोरावल और आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी होली का पर्व लोगों ने परस्पर प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir