Friday, August 29, 2025

निशुल्क प्रसुति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का अयोजन।

प्रेस विज्ञप्ति

निशुल्क प्रसुति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का अयोजन।

दिनांक 25 अगस्त 2021 को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए जागरूकता तथा निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का अयोजन हुआ। यह शिविर मदरसा मरकजी अंसारुल उलूम, काजीपुरा खुर्द में जी. क्लिनिक द्वारा आयोजित हुआ।जिसमें मरीजों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण हुआ
शिविर में वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू एवं चीफ कंसल्टेंट, जे पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदपुर, सारनाथ, वाराणसी एवं डा सुनील यादव, लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं इन्फर्टिलिटी एक्सपर्ट द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं एवं अन्य रोगो के निदान हेतु परामर्श दिया गया। कुल 178 मरीजों में 142 महिला मरीजों में सर्वाधिक 78 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, तथा अन्य में पी०सी०ओ०डी०, फाइब्रॉराइड, ल्यूकोरिया, बांझपन, अन्य समान्य रोग आदि समस्याओं के साथ साथ कुछ महिलाओं को सामान्य प्रसूति पूर्व जॉच एवं सलाह दी गई।
जानकारी देते हुए स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ संध्या यादव ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं। 36 पुरुषो को भी स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया।

शिविर आयोजक हाजी रईस अहमद ने बताया कि कैंप छेत्र के लोगो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ लगाया गया है।
कार्यक्रम में सैयद साजीद अली,जगदीश यादव, मुमताज़ अली बाबर, हाजी मो हनीफ, हाजी अब्दुल अली, तेज प्रताप त्रिपाठी, हाजी इसरार अहमद, गंगा पटेल, अजीजुल इस्लाम, इंद्रजीत चौरसिया मो उस्मान, इत्तेश्याम, सुफियान, नियाज़ अहमद खान, इदरीस अंसारी, शौकत अली अंसारी, डा अमीन, मोबिन अहमद, लक्ष्मी सोनकरआदि उपस्थित थे।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir