हर इक ग़म भुलाना है सोचा है मैंने
बस अब मुस्कुराना है सोचा है मैने
इजाज़त अगर हो तो इक बात कह दूँ
तेरे दिल में आना है सोचा है मैने
ज़माने से वीरान है दिल की बस्ती
इसे फिर बसाना है सोचा है मैने
जो वादा कभी मैं ने तुम से किया था
उसे अब निभाना है सोचा है मैने
ग़ज़ल , शेर, मिसरे , तुम्हीं सब हमारे
तुम्हें गुनगुनाना है सोचा है मैने
उजड़ सी गयी है जो चाहत की दुनिया
उसे फिर सजाना है सोचा है मैंने
दयार-ए-मोहब्बत में मैं आगई हूं
कहीं अब न जाना है सोचा है मैने
डा० नसीमा निशा