Friday, August 29, 2025

करंट की चपेट में आने से लाइन मैन झुलसा, हालत गंभीर*

*करंट की चपेट में आने से लाइन मैन झुलसा, हालत गंभीर*

रोहनिया- बैरवन गांव में गुरुवार को खम्बे पर बिजली का तार जोड़ते समय करेंट की चपेट में आकर कफरफोरवा निवासी बच्चे लाल पटेल (45) वर्ष बुरी तरह झुलस गया। जिसके इलाज के लिए रोहनिया स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के कपर फोरवा गांव का रहने वाला बच्चे लाल पटेल बिजली विभाग में सविंदा कर्मी पद पर रहकर लाइन मैन का कार्य करता था। गुरुवार को रोहनिया क्षेत्र के बैरवन में यूनिवर्सिटी फिटर की तार खराब होने पर शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था बगल में राजातालाब फिटर से जा रही तार कहीं से टूट कर यूनिवर्सिटी फिटर वाले तार से जुड़ जाने की वजह से घटना हुई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir