चंदन मित्रा का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति: मिथिलेश द्विवेदी
सोनभद्र। पत्रकारिता, साहित्य और राजनीति तीनों में महारथ हासिल करने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा जी के असामयिक निधन की सूचना ने हम सभी सोनांचल वासी कलमकारों को स्तंभ एवं मर्माहत कर दिया है। पायनियर के एडिटर इन चीफ चंदन मित्रा जी का असमय अवसान हो जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहां है कि श्री मित्रा जी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि हिंदी और अंग्रेजी साहित्य तथा पत्रकारिता में समान अधिकार रखने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मिश्रा ने राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी एक अलग के लिए सदा सर्वदा याद किए जाते रहेंगे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report