ग्राम पंचायत धौरहरा में ममता यादव पंचायत सहायिका नियुक्त
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
करमा ब्लाक के धौरहरा ग्राम पंचायत में ममता यादव पुत्री नंदकिशोर पंचायत सहायिका नियुक्त की गयी ग्राम प्रधान रामानंद मौर्य ने बताया कि 12 लोगों ने आवेदन किया था मेरिट के आधार पर चयन होना था जिसमें ममता यादव की मेरिट 79.12% सर्वाधिक थी चयन हुआ!