भाजपाइयों ने पूर्व सेनाध्यक्ष
को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
सोनभद्र। स्थानीय नगर स्थित चाचा नेहरू पार्क में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सेना अध्यक्ष एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक दुर्घटना में हुई मौत पर श्रद्धांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मौन रहकर गत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जी ने अपने जीवन में सेनाध्यक्ष के रूप में सेना को नई ऊंचाइयां प्रदान की उनके प्रोत्साहन के कारण सेना का मनोबल सदैव उच्च स्तर का बना रहा चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में रहा हो।उनके इसी अदम्य साहस एवं क्षमता को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें प्रथम सीडीएस के रूप में नियुक्त किया जिससे कि तीनों सेनाओं में एकरूपता बनी रहे। उनके निधन से देश ने एक साहसी योद्धा को खो दिया । भाजपा अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के छेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत एवं किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के पूर्व महामंत्री गोविंद यादव ने कहा कि यह समय देश के लिए बड़े ही संकट का समय है हमारी सेना ने एवं देश ने एक ऐसे योद्धा को खो दिया जिसने अपनी क्षमता की अमिट छाप देश एवं विश्व पर छोडी । इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय सेना के तीनों अंगों को अत्याधुनिक बनाने का एक बड़ा कदम उठाया जिससे हमारी सेनाएं विश्व की समस्त चुनौतियों का बहादुरी के साथ सामना कर सके। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उन्हें पुनः भारत भूमि पर भेजे जिससे वह अपने अगले जन्म में भी भारत भूमि की रक्षा कर सकें। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रकाश केशरी, उत्तकर्ष पांडेय, सभासद अमन वर्मा, अरविंद पांडेय, आलोक रावत, तन्मय त्रिपाठी, योगेश सिंह, राहुल शर्मा, अखिलेश कस्यप आदि मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report