Friday, August 29, 2025

कांवड़ियों की सेवा में वाराणसी पुलिस: राजातालाब थाना क्षेत्र में जलपान व मेडिकल फर्स्ट एड की व्यवस्था कर पेश की आस्था की मिसाल

कांवड़ियों की सेवा में वाराणसी पुलिस: राजातालाब थाना क्षेत्र में जलपान व मेडिकल फर्स्ट एड की व्यवस्था कर पेश की आस्था की मिसाल

रिपोर्ट शुभम वर्मा 

वाराणसी, 23 जुलाई 2025 — सावन मास में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सराहनीय पहल की है। सहायक पुलिस आयुक्त (राजातालाब) के निर्देशन में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे से गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए जलपान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) की विशेष व्यवस्था की गई है।

सेवा केंद्र पर श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, फल, बिस्किट व अन्य अल्पाहार सामग्री नि:शुल्क वितरित की जा रही है। इसके साथ ही, थकान या हल्की-फुल्की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे यात्रियों की मदद के लिए मेडिकल फर्स्ट एड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। प्रशिक्षित कर्मी व दवाइयों से सुसज्जित फर्स्ट एड किट यात्रियों की तत्काल मदद कर रही हैं।

यात्रियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यात्रा के दौरान जब पुलिस खुद सेवा में लगे दिखाई देती है, तो मन को बहुत सुकून मिलता है।”

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी थाना राजातालाब पुलिस के इस सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए इसे “पुलिसिंग का मानवीय चेहरा” बताया है।

राजातालाब पुलिस की यह संवेदनशील पहल न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि पुलिस जनता की सच्ची साथी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir