स्कूली बच्चों में एल्बेंडाजोल का किया गया वितरण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ सिंह और विद्यालय के प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद ने स्कूली बच्चों में एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा का वितरण किया
डॉ सौरभ सिंह दोपहर बाद स्कूली बच्चों को इस खतरनाक बीमारी फाइलेरिया के बारे में बताया कि जब हमारा शरीर निद्रा अवस्था में होता है तब इस के कीटाणु हमारे शरीर तंत्रिका पर क्रियाशील होते हैं इसके परिपक्वता अवस्था तक होते होते लगभग 10 वर्षों से ज्यादा समय बीत जाता है इसलिए इस दवा के सेवन से सभी लोग फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के प्रकोप से बच सकते हैं शाहगंज की आशा गीता मिश्रा, रुखसाना बेगम, महिपाल सिंह गौतम, शैलेश, आमिर और सूरज द्वारा सभी बच्चों को सामने दवा खिलाया गया साथ ही इन्हें एल्बेंडाजोल भी खिलाया गया इस अवसर पर कल्पना देवी सुनीता सिंह चंद्रावती देवी सहित कुष्ठ रोग के महिपाल सिंह गौतम ने भी इस बीमारी के लक्षण, और सावधानियां बताएं