जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्या का आगमन 5 को
सोनभद्र
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्या का सोनभद्र मे 05 सितम्बर को आगमन होना सुनिश्चित है ।
वे रावर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षा गृह में बाबू जगदेव प्रसाद के सहादत दिवस पर प्रातः 11 बजे से आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बतौर मुख्य अतिथि सामिल होंगी।
इस आशय की जानकारी मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने प्रेस को जारी बयान में दिया ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report