Friday, August 29, 2025

भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र पर “फिट इंडिया फ्रीडम रन” कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र पर “फिट इंडिया फ्रीडम रन” कार्यक्रम का आयोजन

रोहनिया-शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में रविवार को युवा एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के पहल पर “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” कार्यक्रम के तहत 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ टी. के. बेहेरा ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को अच्छे जीवन के लिए स्वास्थ्य की महत्ता और “फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज” का मंत्र और प्रतिदिन व्यायाम के फ़ायदों को सफल जीवन शैली का केन्द्र बिन्दु बताया। आजकल के समय में जब सारी मानव जाति कोरोना रुपी महामारी से जुझ रही है, इसमें व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ्य रखना और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना अधिक आवश्यक हो गया है।कहा कम से कम आधा घंटा प्रतिदिन व्यायाम को अपनी जीवनशैली बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के सभी वैज्ञानिक, प्रशासनिक और तकनीकि कर्मचारियों ने भाग लिया।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir