Friday, August 29, 2025

25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार, एनडीपीएस में हुआ चालान

25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार, एनडीपीएस में हुआ चालान   सोनभद्र

रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बीते मंगलवार को एसओजी/स्वाट टीम तथा थाना रा0गंज पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि एक मोटर साइकिल पर दो लड़के नाजायज गांजा लेकर मधुपुर की तरफ से रॉबर्टगंज में आने वाले है, इस सूचना पर पुलिस विभाग के कान खड़े हो गए।

सूचना पाते ही एसओजी/स्वाट प्रभारी व रा0गंज पुलिस के नेतृत्व में चण्डी तिराहे के पास गाढ़ा-बन्दी करके एक मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। जिसके पास से मोटर साइकिल के बीच मे सीट पर प्लास्टिक की बोरी से 25 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गयी।

पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम रतन कुमार सोनी पुत्र बृज मोहन सेठ निवासी मधुपुर वनवारी रोड थाना राबर्टसगंज व विशाल मौर्या पुत्र शशिकान्त मौर्या निवासी नागनार हरैया सुकृत थाना राबर्टसगंज बताया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तो को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से दोनों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए हैं।

TTM news से चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir