कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-06.09.2021
थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त जानेमन बिन्द व जितेन्द्र बिन्द गिरफ्तार।
आज दिनांक 06-09-2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/21 धारा 304 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त जानेमन बिन्द व जितेन्द्र बिन्द को लठिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. जानेमन बिन्द पुत्र ओम प्रकाश बिन्द, निवासी सदलपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी।
2. जितेन्द्र बिन्द पुत्र ओम प्रकाश बिन्द, निवासी सदलपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी
2. का0 श्रवण कुमार
3. का0 साजमन कुमार
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट